नई दिल्ली। यहां रहने वाली यह किशोरी इन दिनों गुजरात में चर्चा का विषय बनी हुई है। गरीबी के चलते सिर्फ 7वीं तक पढ़ाई कर सकी 15 साल की रमीला को ईश्वर ने ऐसी शक्ति दी है कि वह पता लगा सकती है कि धरती के अंदर कहां पानी है और कहां नहीं। इतना ही नहीं, अब तक कई लोग इस लड़की की मदद से बोर खुदवा चुके हैं।
पेट में होने लगती है अजीब हलचल
रमीला मालकनेश गांव में रहने वाले परिवार की सबसे छोटी बेटी है। इस बारे में पिता दूधाभाई परमार ने बताया कि दो साल पहले जब वह स्कूल की टंकी के पास खड़ी थी, तब अचानक उसके पेट में हलचल होने लगी और पानी की आवाज आने लगी। बस तभी से उसने जान लिया कि ऐसा क्यों होता है। अब वह धरती के गर्भ में जहां पानी होता है, यदि उसके पास खड़ी हो जाए, तो उसके पेट में हलचल होने लगती है। उसकी इस शक्ति का लाभ आसपास के किसानों को भी मिल रहा है। लोग बोर खुदवाने के लिए रमीला की मदद लेते हैं। अभी तक उसने 60 स्थानों पर पानी होने की जानकारी दी है और सभी जगह से पानी निकला। बातचीत के दौरान रमीला ने बताया कि जहां पानी होता है, वह स्थान तो वह बता सकती है, पर पानी कितना गहरा है, इसकी जानकारी उसे नहीं होती। पर पानी होने की जानकारी निश्चित रूप से दे देती हूं। लोग मुझे अपने वाहनों से ले जाते हैं, मैं उनका काम कर देती हूं, आगे वे जो देना चाहते हैं, दे देती हूं। इसके लिए कभी कोई राशि तय नहीं की है।
सातवीं तक की पढ़ाई
रमीला का परिवार गरीब है। घर में माता-पिता के अलावा पांच बहनें और एक भाई है। सातवीं तक पढ़ाई करने के बाद घर की आर्थिक स्थिति के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाई। धरती के गर्भ में पानी कहां है, इसके बारे में वह बताती है कि जहां पानी खोजना होता है, वहां वह जमीन पर धीरे-धीरे चलती है। जहां पानी का तल सबसे ऊपर होता है, वहां पहुंचने पर रमीला के पेट में हलचल होने लगती है।
पूरे जिले के लोग बुलाते हैं
रमीला के पास इस शक्ति को देखते हुए पूरे जिले से उसे बुलाया जाता है। उसे ले जाते हैं, वह पानी का स्थान बती है, फिर वहां बोर किया जाता है, पानी निकल आने पर किसानों को खुशी होती है। वे रमीला को बतौर बख्शीश कुछ न कुछ देते हैं। गरीब परिवार की होने के कारण अब वह अपने परिवार के लिए कमाऊ हो गई है। पर उसकी इस शक्ति से लोग हतप्रभ हैं।