बस्ती: जनपद एवं मंडल मुख्यालय पर 24,तहसील में 20 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति करने के शासन के आदेश पर प्रशासन का चाबुक चलने गया है। सोमवार को यहां मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त दिनेश कुमार ¨सह ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया बिजली आपूर्ति के जारी नए रोस्टर को उपकेंद्रों के बाहर प्रदर्शित किया जाए। खेतों की ¨सचाई के लिए आ रही शिकायतों की चर्चा करते हुए नलकूप खंड के अधीक्षण अभियंता को नलकूपों को चालू हालत में रखने तथा समय से नहरों की सफाई का कार्य पूर्ण
बस्ती: जनपद एवं मंडल मुख्यालय पर 24,तहसील में 20 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति
कराए जाने का निर्देश दिया गया है।
आयुक्त सभागार में चार घंटे चली इस बैठक में शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा की। विकास कार्यों की रै¨कग में मंडल दसवें स्थान पर है जबकि संतकबीरनगर जनपद 17 वें नंबर पर पहुंच गया है। इसके लिए आयुक्त ने मंडल के तीनों जिलों के जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों को सचेत किया। आयुक्त ने कहा कि किसानों की समस्याओं का निराकरण शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर किया जाय। खाद,बीज,बिजली एवं ¨सचाई सुविधाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। मण्डल के सभी जनपदों में स्थापित धान क्रय केन्द्रों को अविलम्ब सक्रिय करने को कहा गया है।
स्वच्छ शौचालय निर्माण योजना के तहत मण्डल में 77227 स्वच्छ शौचालय निर्माण के सापेक्ष 3407.24लाख रूपये व्यय करते हुए 26771 शौचालयों का निर्माण कराया गया है। बस्ती व सिद्धार्थनगर की प्रगति खराब पाई गई है। सिद्धार्थनगर में 15,बस्ती में 16 तथा जनपद संतकबीर नगर में 45 गांवों को ओडीएफ कराया गया है। कौशल विकास योजना के अन्तर्गत जनपद सिद्धार्थनगर में 65, बस्ती में 119 तथा संतकबीरनगर में 62 लाभार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। समीक्षा के दौरान प्रधानाचार्य आइटीआइ बीबी ¨सह ने बताया कि प्रशिक्षण हेतु नामित समितियां कार्य में रूचि नहीं ले रही हैं। आयुक्त ने ऐसी समितियों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया।
बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के प्रभावी क्रियान्वयन,राज्य पोषण मिशन, समाजवादी पौष्टिक आहार योजना, सोलर पंपों की स्थापना,किसान पारदर्शी योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, महिला सम्मान कोष , राष्टीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, सर्जरी हेतु पोलियोग्रस्त बच्चों का चिन्हीकरण, राष्टीय स्वास्थ्य मिशन, आरोग्य निधि जन कल्याणकारी योजना, 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्य, डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना, पौध रोपण, आसरा योजना, मल्टी सेक्टोरल डेवलेपमेंट प्लान, पेयजल योजना, मुख्य जल बचाओ अभियान इंदिरा आवास, मनरेगा, अधूरे सेतु निर्माण कार्यो को पूर्ण कराने सहित अन्य कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गयी । इस अवसर पर जिलाधिकारी बस्ती नरेन्द्र ¨सह पटेल, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर नरेन्द्र शंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी संतकबीर नगर सुरेश कुमार , संयुक्त विकास आयुक्त वीपी पाण्डेय, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या एनएन राय सहित अन्य मण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।