आखिरकार बस्ती विकास प्राधिकरण के गठन की अधिसूचना जारी हो ही गई। इसी के साथ बस्ती जिला प्रदेश के चुनिंदा शहरों में शुमार हो गया। विकास प्राधिकरण के गठन से एक नए सुनियोजित और व्यवस्थित बस्ती शहर का निर्माण होगा।
विकास की राह को एक नई दिशा मिलेगी। आयुक्त बस्ती मंडल अध्यक्ष, जिलाधिकारी बस्ती उपाध्यक्ष, सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, सचिव वित्त विभाग उत्तर प्रदेश, मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक उत्तर प्रदेश, प्रबंधक निदेशक, जल निगम लखनऊ व मुख्य नगर अधिकारी विकास प्राधिकरण के पदेन सदस्य होंगे।
नगर पालिका के निर्वाचित सदस्यों में से कोई चार सदस्य, जिनका चुनाव सभासद करेंगे तथा तीन राज्य सरकार से नामित सदस्य प्राधिकारण बोर्ड में शामिल होंगे।राज्यपाल ने बस्ती विकास प्राधिकरण में नगर पालिका परिषद बस्ती के 25 वार्डों के साथ 217 गांवों को शामिल किया है। ये सभी गांव बस्ती सदर तहसील के हैं।
आयुक्त बस्ती मंडल दिनेश कुमार सिंह और डीएम बस्ती नरेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि प्राधिकरण गठन से क्षेत्र का सुनियोजित विकास होगा। 2014 में बस्ती में एक जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ने विकास प्राधिकरण के स्थापना की घोषणा की थी।